नितीश कुमार पर आरसीपी सिंह का करारा तंज: 'सात जनम में भी नहीं बनेंगे पीएम'

नितीश कुमार पर आरसीपी सिंह का करारा तंज: 'सात जनम में भी नहीं बनेंगे पीएम'

बिहार (Bihar) की राजनीति की गर्मागर्मी में वार-पलटवार का सिलसिला जारी हैं। नितीश कुमार (Nitish Kumar) के दाहिने हाथ माने जाने वाले आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने नितीश कुमार पर निशाना साधा है। हाल ही आरसीपी सिंह ने JDU को डूबता जहाज बताया था और अब उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि, "सातो जनम में वे प्रधानमंत्री नहीं बन सकते हैं"। 

वहीं आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने अपने बचाव में कहा कि, "मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। मुझ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है। पार्टी में तो कुछ बचा नहीं है। वह एक डूबता जहाज है"। उन्होंने अपने विरोधियों पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि,"हमसे परेशानी है, चिढ़ है तो हमसे निपटो। सामने से आकर बोलो। हमारे पास विकल्प खुले हुए हैं"। जब मीडिया (Media) की ओर से सवाल किया गया कि 'क्या नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं'? तो इस सवाल पर करारा जवाब देते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि "सात जनम में न बनेंगे। इस जनम की बात ही छोड़ दीजिए"।

कुछ दिनों पहले मीडिया ने उनसे सवाल किया था कि 'आप नीतीश कुमार के हनुमान रहे हैं। ऐसे में क्या उनसे बगावत करेंगे'? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि,"मैं किसी का हनुमान नहीं हूं। मेरा नाम ही रामचंद्र है"। बता दे कि आरसीपी सिंह तीसरी बार राज्यसभा नहीं भेजे जाने के कारण केंद्रीय मंत्रिमंडल से हटने के बाद से ही नाराज चल रहे हैं। 

महिमा शर्मा